होंडा ने लॉन्च की बीएस-6 मोटरसाइकिल, देगी 16% ज्यादा माइलेज

होंडा मोटरसाइकिल ऐंड स्कूटर इंडिया ने नए एक्टिवा 125 के बाद भारत में अपना दूसरा बीएस 6 कंप्लायंट टू-वीलर SP 125 लॉन्च किया है। होंडा एसपी 125 कंपनी की पहली बीएस 6 कंप्लायंट 125सीसी मोटरसाइकिल है। होंडा एसपी 125 की शुरुआती कीमत 72,900 रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) है। होंडा इस मोटरसाइकिल पर 6 साल का वॉरंटी पैकेज ऑफर कर रही है। होंडा की यह मोटरसाइकिल ड्रम और डिस्क इन दो वेरियंट में उपलब्ध है। होंडा एसपी125 बाइक चार अलग-अलग कलर (स्ट्राइकिंग ग्रीन, मैट एक्सिस ग्रे मैटलिक, पर्ल सिरेन ब्लू और इंपीरियल रेड मैटलिक) ऑप्शंस में आई है। एक्टिवा 125 स्कूटर की तरह होंडा की यह बाइक साइलेंट एसीजी स्टार्टर और ईएसपी टेक्नॉलजी से लैस है।


होंडा का दावा है कि नई होंडा एसपी 125 बीएस 6 बाइक 16 फीसदी ज्यादा माइलेज और इको-फ्रेंडली राइड देगी। होंडा एसपी 125 में नए फ्रेम, ऑल-एलईडी हेडलैंप, एफआई इंडीकेटर के साथ क्लास लीडिंग फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं।


Popular posts
दीपिका ने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड को लेकर किए कई खुलासे, कहा-'वो मुझे धोखा देता रहा और मैं उसे बेवकूफी कर मौके देती रही'
गवर्नर के दफ्तर में बंदूकें लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारी, रोकने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी; लॉकडाउन खत्म करने की मांग कर रहे थे
कोरोना मरीजों में चौथे से छठे दिन तक मामूली लक्षण दिखते हैं, 10 से 12वें दिन के बीच पता चलता है कि हालत ठीक होगी या बिगड़ेगी
'सूर्यवंशी' को प्रमोट करने पहुंचे अक्षय कुमार से बोले कपिल-'आपने मेरे छोटे-मोटे एड भी छीन लिए'
कटरीना ने अक्षय को कहा शुक्रिया, बोलीं- मेरे शुरुआती दिनों में इन्होंने मेरी काफी मदद की