भारतीय बाजार में क्रेटा क नए डीजल वैरिएंट लॉन्च, कीमत 10.88 लाख से शुरू

 हुंडई ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा का नया डीजल वैरिएंट लॉन्च किए हैं। इस वैरिएंट के नाम E+ और EX हैं। दोनों वैरिएंट 1.6 लीटर डीजल इंजन के साथ आएंगे। E+ की एक्स-शोरूम कीमत 10.88 लाख रुपए और EX की एक्स-शोरूम कीमत 11.92 लाख रुपए है। ये पुराने 1.4-लीटर डीजल इंजन की तुलना में करीब 90 हजार रुपए महंगी है। इस वैरिएंट के साथ क्रेटा के डीजल इंजन में 1.6-लीटर पेट्रोल, 1.6-लीटर डीजल और 1.4-लीटर डीजल शामिल हो चुका है।


क्रेटा E+ और EX के फीचर्स


क्रेटा के E+ वैरिएंट में हेलोजन हेडलैंप, रिमोट लॉकिंग, मैनुअल एयर कंडिशनिंग, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग मिरर्स, फ्रंट आर्मरेस्ट, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग और पावर विंडो जैसे कई फीचर्स मिलेंग। EX वैरिएंट में E+ के सभी फीचर्स के अलावा LED DRLs, रियर आर्मरेस्ट, एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट्स, रियर पार्किंग कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड क्रंटोल्स और 5-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।