करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने वरुण धवन के साथ अपनी नई फिल्म 'मिस्टर लेले' की घोषणा कर दी है। प्रोडक्शन हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया है, "ड्रीम टीम की वापसी और वे 2021 में आपके लिए एक एपिक एंटरटेनमेंट ला रहे हैं। पेश हैं वरुण धवन 'मिस्टर लेले' में, जो 1 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। फैमिली के कुछ और सदस्य जल्दी ही आ रहे हैं। " फिल्म को 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' फेम शशांक खेतान निर्देशित करेंगे।
ट्विटर यूजर्स ने वरुण धवन की नई फिल्म 'मिस्टर लेले' के पोस्टर को बताया फनी, बन रहे मजेदार मीम्स