पहले वीकेंड में 'छपाक के 19 करोड़ के मुकाबले 'तान्हाजी' के 61 करोड़, दोनों ने लागत की आधी वसूली की

बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन अभिनीत 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' की जबर्दस्त कमाई जारी है। पहले वीकेंड फिल्म ने इंडिया में 61.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन करते हुए दीपिका पादुकोण स्टारर 'छपाक' को काफी पीछे छोड़ दिया है। खास बात यह है कि शुक्रवार (10 जनवरी) को रिलीज हुई 'तान्हाजी' का कलेक्शन शनिवार और रविवार को तेजी से बढ़ा। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को कलेक्शन में करीब 36 प्रतिशत का उछाल देखा गया तो वहीं, रविवार को फिल्म ने 72.7 फीसदी ज्यादा कमाई की। 


ऐसा रहा 'तान्हाजी' का कलेक्शन

























दिनकलेक्शन
शुक्रवार (10 जनवरी)15.10 करोड़ रुपए
शनिवार (11 जनवरी)20.57 करोड़ रुपए
रविवार (12 जनवरी)26.08 करोड़ रुपए
पहला वीकेंड61.75 करोड़ रुपए

'छपाक' के कलेक्शन में भी बढ़त दिखी


बात 'छपाक' की करें तो इस फिल्म ने इंडिया में पहले वीकेंड 19.02 करोड़ रुपए कमाए। पहले दिन फिल्म ने महज 4.77 करोड़ रुपए कमाए थे। हालांकि, दूसरे और तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में बढ़त देखी। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार के कलेक्शन में 44.65 फीसदी ज्यादा और रविवार को 54 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। 


फिल्म के कलेक्शन पर एक नजर

























दिनकलेक्शन
शुक्रवार (10 जनवरी)4.77 करोड़ रुपए
शनिवार (11 जनवरी)6.90 करोड़ रुपए
रविवार (12 जनवरी)7.35 करोड़ रुपए
पहला वीकेंड19.02 करोड़ रुपए

क्या कहते हैं ट्रेड एक्सपर्ट


ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने दोनों फिल्मों का कलेक्शन अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने ओम राउत के निर्देशन में बनी 'तान्हाजी' को लेकर लिखा है कि फिल्म के लिए पहला वीकेंड हेरोइक रहा। उनके मुताबिक, महाराष्ट्र में जहां असाधारण उछाल देखने को मिला तो वहीं देश के बाकी सर्किट्स भी दूसरे और तीसरे दिन बड़ी बढ़त के गवाह बने।


Popular posts
दीपिका ने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड को लेकर किए कई खुलासे, कहा-'वो मुझे धोखा देता रहा और मैं उसे बेवकूफी कर मौके देती रही'
गवर्नर के दफ्तर में बंदूकें लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारी, रोकने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी; लॉकडाउन खत्म करने की मांग कर रहे थे
कोरोना मरीजों में चौथे से छठे दिन तक मामूली लक्षण दिखते हैं, 10 से 12वें दिन के बीच पता चलता है कि हालत ठीक होगी या बिगड़ेगी
'सूर्यवंशी' को प्रमोट करने पहुंचे अक्षय कुमार से बोले कपिल-'आपने मेरे छोटे-मोटे एड भी छीन लिए'
कटरीना ने अक्षय को कहा शुक्रिया, बोलीं- मेरे शुरुआती दिनों में इन्होंने मेरी काफी मदद की